
राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल 24 से
रांची, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में आगामी 24...
रांची, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में आगामी 24 से 29 अगस्त तक होने वाली राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता की सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। यह जानकारी उपनिदेशक सह-जिला खेल पदाधिकारी रांची अमिताभ कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अंडर-14 और 17 बालक तथा अंडर-17 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के सभी मैच बिरसा मुण्डा स्टेडियम मोरहाबादी रांची में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रमण्डल स्तर के विजेता टीम के अतिरिक्त आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र की टीमें भी भाग लेंगी। सभी टीमों को 23 अगस्त शाम 4 बजे तक बिरसा स्टेडियम में रिपोर्ट करना है। तीनों वर्गों के विजेता टीम आगामी सितम्बर-अक्तूबर में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता मे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आज एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान में जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में डा. अमिताभ कुमार (उप निदेशक पुरातत्व विभाग सह-जिला खेल पदाधिकारी रांची) की अध्यक्षता में बैवक हुई। बैवक में आयोजन समिति का गवन किया गया। बैवक में सुशील कुमार वर्मा. मो. सईद अंसारी, संजय कुमार झा, मो. नईम, राजु साहु, राजेन्दर प्रसाद, गणेश कुमार, जाफर इमाम, प्रदीप तिर्की, श्रीमती बिन्दु कुजूर व भवानी शंकर आदि उपस्थित थे।