
राज्यपाल ने बांधा रक्षा सूत्र, बीमा योजना का प्रमाण पत्र सौंपा
रांची, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में अपनी ओर से 130...
रांची, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में अपनी ओर से 130 चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों एवं दैनिक मजदूरों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत सुरक्षा बीमा योजना का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
राज्यपाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी कर्मचारियों को रक्षा सूत्र भी दिया। इस अवसर पर उपस्थित बैक के अधिकारियों ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि राजभवन के सभी चतुर्थ, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों एवं दैनिक कर्मियों को बीमा सुरक्षा योजना से जोड़ा गया है। इससे हमें योजना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इस योजना से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर राजपाल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र सिंह मीणा, राजभवन के सभी अधिकारीगण व कर्मचारी तथा यूनाईटेड बैंक के उप महप्रबंधक सह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार शुक्ला, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक जे.आर. दरोध, एल.डी.एम. बैंक ऑफ इंडिया के हरिश कक्कड़, सुलेखा कच्छप, शाखा प्रबंधक गणेश टोप्पो एवं वरीय प्रबंधक युको बैंक बी. कन्डुलना उपस्थित थे।