
राजद 2 को आयुक्त कार्यालय का घेराव करेगा
| | 2016-03-28T11:48:43+05:30
[caption id='attachment_298107' align='aligncenter' width='602'] संवाददाताओं को संबोधित करते अर्जुन...
[caption id="attachment_298107" align="aligncenter" width="602"] संवाददाताओं को संबोधित करते अर्जुन यादव एवं अन्य। [/caption]
रांची, राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए आगामी 2 अप्रैल को राजधानी रांची स्थित आयुक्त कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है। राजद के महानगर अध्यक्ष अर्जुन यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, एक भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है, सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, वहीं बीपीएल परिवारों का राशन कार्ड भी नहीं बन पा रहा है, इन सारे मांगों को लेकर पार्टी कार्र्यकत्ता दो अप्रैल को आयुक्त कार्यालय घेराव करेंगे।