
रांची विवि का 55वां स्थापना दिवस कल
रांची, रांची विश्वविद्यालय के 55वें स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 12 जुलाई को...
रांची, रांची विश्वविद्यालय के 55वें स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 12 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया जाएगा। इस मौके पर छात्र-छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अंगीभूत कालेजों में आयोजित लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डा. श्रीमती नीरा यादव होंगी। मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो. प्रेम शंकर त्रिपाठी अपने विचार व्यक्त करेंगे। राज्यपाल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं। सम्मानित अतिथि के रूप में राजस्व सचिव के.के. सोन, मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक और राज्यपाल सचिवालय के ओएसडी न्यायिक नलिन कुमार समारोह में मौजूद होंगे।