
रवि राज विदेशी पर्यटकों के दल का प्रतिनिधित्व करेंगे
रांची, रांची के भारतीय पर्वतारोही सह रॉक एंड रोप एडवेंचर के संस्थापक रवि राज विदेशी पर्यटकों के...
रांची, रांची के भारतीय पर्वतारोही सह रॉक एंड रोप एडवेंचर के संस्थापक रवि राज विदेशी पर्यटकों के दल का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनके नेतृत्व में पर्यटकों का यह दल 20 जुलाई से नौ अगस्त तक लद्दाख क्षेत्र के कंग यात्से (6200 मी) और 14 अगस्त से 10 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास स्थित माउंट नून (7135 मी) पर चढ़ाई करेंगे. विदेशी दल में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभागी शामिल हैं. इसके साथ ही सितंबर 2015 में सीसीएल के सदस्यों के साथ वह हिमाचल के लाहौल वैली स्थित माउंट गंगेस्टान (6162 मी) की भी चढ़ाई करेंगे. रॉक एंड रोप एडवेंचर के सभी सदस्यो ने उनकी सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है. रांची से दिल्ली रवाना होने से पहले रवि राज ने कहा कि एक साथ तीन बड़े अभियान की अगुआई करना किसी भी पर्वतारोही के लिए गर्व की बात है. अब तक देश के गिने-चुने पर्वतारोही ही ऐसा रिकॉर्ड बना पाये हैं. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए भी गर्व की बात है. रवि राज रॉक एंड रोप एडवेंचर के संस्थापक भी हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्वतारोहन की अपार संभावनाएं हैं