
रजत पदक के साथ वास्तव में खुश हूं-सिंधु
रियो डी जनेरियो (हि.स.)। रियो ओलंपिक बैडमिंटन के महिलाओं के एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर खुशी...
रियो डी जनेरियो (हि.स.)। रियो ओलंपिक बैडमिंटन के महिलाओं के एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर खुशी जताते हुए भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि मैंने रजत पदक के साथ प्रतियोगिता को समाप्त किया लेकिन वास्तव में मैं खुश हूं।
उन्होंने कहा, मैंने वास्तव में कड़ी टक्कर दी और अपना सबकुछ झोंक दिया। जब मैं फाइनल में पहुंची तो मैंने खुद से कहा कि केवल एक मैच होना है और तुम स्वर्ण पदक जीत सकती हो। अपना सर्वश्रेष्ठ दो और मैंने बहुत प्रयास किया। मुझे लगता है कि यह उसका दिन था। सिंधु ने रियो ओलंपिक खेलों में देश का पहला पदक दिलाने वाली साक्षी मालिक की भी प्रशंसा की, जो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं।
गौरतलब है कि ओलंपिक बैडमिंटन के महिलाओं के एकल स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंधु दो बार की विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 21-19, 12-21, 15-21 से हार गई थीं।