
रघुवर दास का दिमाग घसक गया है ः शिबू
दुमका, ः झामुमो सुप्रीमो और दुमका सांसद शिबू सोरेन मुख्यमंत्री रघुवर दास के हूल दिवस पर दिए गये...
दुमका, ः झामुमो सुप्रीमो और दुमका सांसद शिबू सोरेन मुख्यमंत्री रघुवर दास के हूल दिवस पर दिए गये बयान पर भड़क गये। उन्हाेंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि रघुवर दास का दिमाग घसक गया है। कोई इनका सोच- विचार नहीं है। ये मुख्यमंत्री के लायक नहीं हैं। प्रजातंत्र में सबको बोलने का अधिकार है, इनका इस तरह का बयान सही नहीं है। मुख्यमंत्री विरोध का सही तरीका नहीं अपना रहे। गौरतलब है कि मंगलवार को हूल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांदो गांव में अपने संबोधन में कहा था कि झारखण्ड नामधारी दल के नेता अंग्रेजों जैसी नीति पर चल रहे हैं और समाज को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं। समाज में जिन बच्चो के हाथों में कलम होना चाहिए आज उन हाथाें से तीर चलवाना चाहते हैं। समाज को बांटने वाले ऐसे नेताओं को समाज से खदेड़ना है। शिबू सोरेन बुधवार को दुमका में अपने आवास पर पत्रकाराें के सवाल का जबाब दे रहे थे।