
रंगरेज गली में मिथेन गैस के कारण हुआ धमाका
रांची, राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली में डेजर्ट डिलाइट नाम की बेकरी शॉप में कल रात...
रांची, राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली में डेजर्ट डिलाइट नाम की बेकरी शॉप में कल रात हुए जोरदार धमाके का कारण मिथेन गैस का एकत्रित होना बताया गया है।
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के सदस्यों ने आज दुकान और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि विस्फोट में किसी तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल नहीं हुआ, बल्कि धमाके का कारण नाली के रास्ते दुकान में मिथेन गैस का एकत्रित हो जाना है। जांच टीम के सदस्यों ने यह निष्कर्ष निकाला कि रंगरेज गली में नाली का रास्ता जाम हो जाने के कारण वहां मिथेन गैस एकत्रित हो गयी और नाली से सटे सेप्टिक टैंक के पाइप का कनेक्शन दुकान के अंदर था, दुकान बंद होने के बाद इसी रास्ते से मिथेन गैस दुकान में भर गयी और इस बीच फ्रीज में स्पार्क होने के कारण मिथेन गैस ने आग पकड़ ली और दुकान में जोरदार धमाका हुआ। गौरतलब है कि कल रात करीब 11 बजे रंगरेज गली में हुए धमाके की गूंज लालपुर तक सुनी गयी थी और करीब दो किमी के दायरे में सनसनी फैल गयी थी। धमाके के कारण 50 मीटर की दूरी की सारी दुकानों के शीशे भी टूट गये थे, वहीं दुकान के ठीक सामने स्थित गुमटी उखड़ गयी। जबकि दुकान के अंदर की ग्रिल व सामान बाहर आ गये और सामने का पेड़ भी टूटकर गिर गया था। हालांकि दुकान में रखी चार अन्य फ्रीज सही-सलामत थी। इस घटना से लोग घंटों दहशत में रहे थे और यदि दिन में यह धमाका होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी।