
योग्यता ही मनुष्य की पहचान : बबीता शर्मा
रांची, विद्या विकास पब्लिक स्कूल बोड़ेया में दसवीं कक्षा के 26 विद्यार्थियों को बुधवार को विदाई दी...
रांची, विद्या विकास पब्लिक स्कूल बोड़ेया में दसवीं कक्षा के 26 विद्यार्थियों को बुधवार को विदाई दी गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्राइमरी इंचार्ज बबीता शर्मा ने बताया कि योग्यता ही मनुष्य की पहचान होती है। मेहनती एवं प्रतिभावान विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन और उचित सलाह मिलें तो अपने आप को बेहतर साबित कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विषय के प्रति श्रध्दा रखे तभी वे अपने जीवन के लक्ष्य एवं सफलता की ऊंचाइयों को हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के साथ पठन-पाठन में रूचि लेने की सलाह दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत पर छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया। छात्र-छात्राओं ने सुर, संगीत व नृत्य के माध्यम से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अभिव्यक्त किया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल से जुड़े अपने यादगार पलों को साझा किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना के लिए प्राइमरी इंचार्ज ने दीप प्रज्जवलित कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राधानाध्यापिका सोमा सेनगुप्ता, शिक्षिका प्रेमलता, बबीता झा उपस्थित थे।