
यूपी पर रोमांचक जीत से तमिलनाडु सेमीफाइनल में
बेंगलुरु, ः राजगोपाल सतीश की नाबाद 34 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत तमिलनाडु ने बेहद रोमांचक...
बेंगलुरु, ः राजगोपाल सतीश की नाबाद 34 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत तमिलनाडु ने बेहद रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश को मात्र एक विकेट से पराजित कर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये 48.2 ओवर में 168 रन पर लुढ़क गयी । तमिलनाडु ने अपने सात विकेट 127 रन पर गंवाने के बावजूद 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। सतीश ने 38 गेंदों पर नाबाद 34 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके लगाये। तमिलनाडु ने अपना नौवां विकेट 166 के स्कोर पर गंवाया लेकिन सतीश ने पूर धैर्य दिखाते हुये प्रवीण कुमार के 42वें ओवर में तीसरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी। सतीश के साथ राहिल शाह एक रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन क्रिस्ट के नौवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद शाह ने लेग स्पिनर पीयूष चावला की अगली गेंद को संभल कर खेला और पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक सतीश को दे दी। सतीश ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया और अगले ओवर की पहली दो गेंद संभलकर खेलने के बाद विजयी रन निकाल दिया। तमिलनाडु ने 51 गेंद शेष रहते जीत अपने नाम की। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुये तमिलनाडु को मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेकर झकझोर दिया। भुवनेश्वर ने अभिनव मुकुंद (दो), बाबा अपराजित (नौ) और लक्ष्मीपति बालाजी (शून्य) को आउट किया जबकि प्रवीण कुमार ने दिनेश कार्तिक (शून्य) का विकेट झटका। तमिलनाडु ने आठवें ओवर तक अपने चार विकेट मात्र 17 रन पर गंवा दिये । चौथे नंबर पर खेलने उतरे भारतीय टेस्ट ओपनर मुरली विजय (33) ने बाबा इंद्रजीत (48) के साथ पांचवे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने तमिलनाडु को पटरी पर ला दिया लेकिन सौरभ कुमार ने विजय को पगबाधा कर तमिलनाडु को पांचवां झटका दिया। विजय शंकर 22 रन बनाने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में 118 के स्कोर पर आउट हुये जबकि इंद्रजीत 78 गेंदों में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाने के बाद मोहम्मद जावेद के थ्रो पर 127 के स्कोर पर रनआउट हो गये। लेकिन इसके बाद सतीश ने मोर्चा संभालकर खेलते हुये तमिलनाडु को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसने 13 वें ओवर तक अपने पांच विकेट 41 रन पर गंवा दिये। भारतीय वनडे टीम से बाहर किये गये धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना इस मैच में खेलने नहीं उतरे। शुभम चौबे छह, प्रवीण कुमार सात, कप्तान एकलव्य द्विवेदी शून्य, सरफराज खान सात और उमंग शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुये। रिंकू सिंह ने 97 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 60 रन, पीयूष चावला ने 62 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 29 रन और अक्शदीप नाथ ने 13 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को किसी तरह 168 तक पहुंचाया। रिंकू और चावला ने सातवें विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने 8.2 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट हासिल किये। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन पर दो विकेट लिये जबकि अश्विन क्रिस्ट, सतीश और शंकर को एक-एक विकेट मिला।