
युवी, भज्जी, नेहरा पर भरोसा, नेगी चौंकाने वाला फैसला
नयी दिल्ली, भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अनुभवी दिग्गजों आलराउंडर युवराज सिंह, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और...
नयी दिल्ली, भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अनुभवी दिग्गजों आलराउंडर युवराज सिंह, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर भरोसा जताते हुये उन्हें मार्च में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिये शुक्रवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया जबकि युवा आलराउंडर पवन नेगी आश्चर्यजनक रूप से इस टीम में नया चेहरा हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय चयन समिति की लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद टी-20 विश्वकप के लिये भारतीय पुरुष और महिला टीमों की घोषणा की। महेंद्र सिंह धौनी को पुरुष टीम का और मिताली राज को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। विश्वकप के लिये जो 15 सदस्यीय टीम घोषित की गयी है वही टीम एशिया कप में भी खेलेगी। चयनकर्ताओं ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया है। शमी चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया और पवन नेगी जैसे नवोदित खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाजों उमेश यादव, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ता प्रमुख पाटिल ने टीम की घोषणा के बाद कहा हमने पूरी तरह विचार-विमर्श करने के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हमने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को भी विचार में लिया और टीम इस तरह चुनी कि कोई भी खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर दूसरे की जगह ले सके। ठाकुर और पाटिल ने कहा कि भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया दौरे में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हमने जो प्रयोग करने थे वे आस्ट्रेलिया में कर लिये थे। टी-20 ऐसा प्रारूप है जिसमें आपको कम मौका मिलता है और इतने समय में आपको खुद को साबित करना होता है। बात चाहे गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की। आपको कम मौकों में ही अपना प्रदर्शन करना है। इसलिये हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। चयनकर्ता प्रमुख ने चोटिल शमी के बारे में कहा कि हमारे लिये अच्छी बात यही है कि अभी विश्वकप को लेकर 30 दिन का समय बाकी है। शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं इसलिये हमने उन्हें टीम में चुना है। हम उम्मीद करेंगे कि वह पूरी तरह फिट होकर विश्वकप में उतरेंगे। आस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी टी-20 मैच में शतक बनाने वाले मनीष पांडे को नजरअंदाज किये जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि उन्हें ड्राप किया गया है। मनीष ने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह हमारे लिये भविष्य की उम्मीद हैं। हमने बैठक में एक दो नहीं लगभग सभी नामों पर चर्चा की और पूरी तरह विचार विमर्श करने के बाद ही इस सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया। पाटिल ने कहा कि हम टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो किसी के चोटिल होने पर उसकी जगह की भरपाई कर सकें। लेग स्पिनर अमित मिश्रा के मुद्दे पर पाटिल ने कहा कि आप भावुक नहीं हो सकते।
पुरुष टीम
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांडया, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मो. शमी।
महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, वीआर वनिता, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, तिरुष कामिनी एमडी, दीप्ति शर्मा और निरंजना नागराजन।