
मौलाना ओबैदुल्लाह झूठे और धोखेबाज : कारी अलीमुद्दीन
रांची, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में शहर के बुजुर्ग काबिल आलिम...
रांची, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में शहर के बुजुर्ग काबिल आलिम मदीना मस्जिद के इमाम कारी अलीमुद्दीन कासमी द्वारा झंडोत्तोलन किये जाने को लेकर शहर के मुस्लिम संगठनों और युवकों में काफी रोष है, क्योंकि परम्परानुसार झंडोत्तोलन हमेशा अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष द्वारा होता रहा है।
मौके की नजाकत को देखते हुए मदीना मस्जिद के इमाम कारी अलीमुद्दीन कासमी ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि उन्हें धोखे में रखकर तथा झूठ बोल कर मस्जिद-ए-एकरा के खतीब मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने अंजुमन इस्लामिया अस्पताल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करवाया था। कारी अलीमुद्दीन कासमी ने अपने बयान में कहा है कि मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने उनके घर आकर कहा कि अंजुमन इस्लामिया, रांची के कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमन अस्पताल परिसर में कारी अलीमुद्दीन कासमी साहब झंडोत्तोलन करेंगे।