
मोदी 28 अगस्त को कर सकते हैं ऐलान
नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार इसी महीने की 28 तारीख को वन रैंक वन पेंशन की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के...
नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार इसी महीने की 28 तारीख को वन रैंक वन पेंशन की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से 1965 युध्द में विजय के 50 साल पूरे होने के मौके पर सरकार इस बारे में ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इसकी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले संभावना जतायी जा रही थी पीएम मोदी 15 अगस्त के मौके पर अपने भाषण में वन रैंक वन पेंशन का ऐलान करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अपने भाषण में उन्होंने इस मांग का जिक्र करते हुए कहा था कि तिरंगे की छाया तले वे भरोसा दिलाते हैं कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जायेगा। इस बारे में बातचीत चल रही है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर कई पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हुए हैं। तीन पूर्व सैनिक तो अनशन पर हैं और इनमें से एक रिटायर्ड कर्नल पुष्पेन्दर सिंह को सोमवार को हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वन रैंक वन पेंशन का लाभ 22 लाख पूर्व सैनिकों और छह लाख वीरांगनाओं को मिलेगा।