
मोदी ने अम्बेडकर के दृष्टिकोण को सराहा
| | 2015-12-07T09:44:23+05:30
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. बीआर अंबेडकर की स्मृति में 10 और 125 रुपये के दो...
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. बीआर अंबेडकर की स्मृति में 10 और 125 रुपये के दो सिक्के जारी किये। यह वर्ष बाबा साहेब की 125वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी के तहत आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ये सिक्के जारी किये गये।
श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कुछ ही व्यक्ति होते हैं, जो अपनी अमिट छाप छोड़ जाते हैं और संसार से जाने के 60 वर्ष बाद भी वे लोगों की चेतना में जीवित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी देश के समक्ष जो मुद्दे हैं उनके संदर्भ में जितना अधिक हम डा. अंबेडकर के विचारों का स्मरण करते हैं उनकी समावेशी परिकल्पना तथा दृष्टिकोण के बारे में उतना ही अधिक सम्मान बढ़ता है।