
मैसूर सबसे साफ और धनबाद सबसे गंदा शहर
| | 2016-02-16T09:51:47+05:30
नयी दिल्ली, स्वच्छ भारत अभियान पर देश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग आ गयी है। इस सूची में 73 शहरों...
नयी दिल्ली, स्वच्छ भारत अभियान पर देश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग आ गयी है। इस सूची में 73 शहरों को उनकी सफाई के हिसाब से रैंकिंग दी गयी है। सफाई की रैंकिंग में नयी दिल्ली को चौथा स्थान मिला है। शहरी विकास मंत्रालय ने आज देश के विभिन्न शहरों की स्वच्छता को लेकर किये गये सर्वे को सार्वजनिक किया। देश के साफ शहरों में सबसे टॉप पर कर्नाटक का मैसूर है। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। इसके बाद तिरुचिरापल्ली, दिल्ली-एनडीएमसी, विशाखापट्टनम, सूरत, राजकोट, गैंगटोक, पिंपरी चिंचवाड़ और ग्रेटर मुंबई है। इस सर्वे को साल 2014 में किया गया है।