
मैगी के बाद अब कई और ब्रांड की जांच
| | 2015-06-09T09:46:42+05:30
नयी दिल्ली, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक प्राधिकरण ने मैगी नूडल्स के विवाद के बाद सात कंपनियों के...
नयी दिल्ली, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक प्राधिकरण ने मैगी नूडल्स के विवाद के बाद सात कंपनियों के कई ब्रांड के खाद्य उत्पादों की भी जांच के आदेश दिये हैं। अब टॉप रेमन, फ़ूडल्स और वाई-वाई समेत कई ब्रांड के पास्ता और मैकरॉनी की भी जांच होगी प्राधिकरण ने ये भी कहा है कि बाजार में बिकने वाले मैगी के नौ तरह के नूडल्स और चार तरह के पास्ता और टेस्टमेकर की भी जांच होगी। उत्तर प्रदेश में मैगी नूडल्स के नमूनों में कथित तौर पर अधिक सीसा और एमएसजी पाए जाने के बाद कई राज्यों ने इसकी बिक्री पर अलग-अलग अवधि के लिये बैन लगा दिया है।
उन्होंने लिखा है, मैगी और दूसरे उत्पादों पर किये गये विभिन्न परीक्षणों के बाद गंभीर चिंताएं सामने आयी हैं। इसलिए ये उपयुक्त होगा कि इस प्रकार के दूसरे उत्पादों पर भी टेस्ट किए जायें। इन उत्पादों के सैंपल आधिकारिक लैब में भेजे जाने चाहिए। मैगी में एमएसजी यानी मोनो सोडियम ग्लूटामेट और लेड की मात्रा स्वीकृत स्तर से अधिक पाए जाने के बाद पूरे देश में खासा विवाद हुआ था।
प्राधिकरण के निर्देश के मुताबिक, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंडो-निसिन फ़ूड लिमिटिड, जीएसके कन्ज्यूमर हेल्थकेयर, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेश्नल और एए न्यूट्रिशन लिमिटिड कंपनी के उत्पादों की भी जांच की जाएगी। इन उत्पादों में सीजी फ़ूड्स के वाई-वाई नूडल्स और भुजिया चिकन स्ैक्स, रुचि इंटरनेश्नल कोका इंस्टेंट नूडल्स, जीएसके कन्ज्यूमर हेल्थकेयर के फ़ूडल्स औरनेस्ले मैगी के नौ प्रकार के इंस्टेन्ट नूडल्स शामिल हैं।
इसके अलावा इंडो निसिन के टॉप रेमन आटा मसाला, आईटीसी के तीन प्रकार के इंस्टेन्ट नूडल्स और एए न्यूट्रिशन के यमी चिकन और वेजिटेरियन नूडल्स भी जांच की सूची में है।