
मैं अपना देसी लुक खोना नहीं चाहती- सोनाक्षी सिन्हा
अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। मसाला फिल्म होने व लीड एक्टर्स की...
अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। मसाला फिल्म होने व लीड एक्टर्स की फैन फॉलोइंग की वजह से सिंगल सीन में ही वह थोड़ा बहुत कलेक्सन कर सकी। मल्टीप्लेक्स में फिल्म की हालत बेहद खराब रही थी। अजय देवगन के साथ फीमेल लीड में सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
शुरुआती कमाल के बाद
सोनाक्षी सिन्हाऔर रजनीकांत स्टॉरर तमिल और हिन्दी में एक साथ बनी 'लिंगा' रजनीकांत की वजह से शुरूआती कमाल दिखाने के बाद बॉक्स आफिस पर सिर्फ एक फुस्स फटाका ही साबित हो सकी थी। 'दबंग' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में शुरूआती कमाल दिखाने के बाद आजकल फुस्स पटाके जैसे ही कुछ हालात सोनाक्षी के भी नजर आ रही है। सोनाक्षी सिन्हा ए मुरुगदास की 'अकीरा' और अपूर्व लखिया की 'हसीना- द क्वीन आफ मुंबई' की शुटिंग में बिजी है। इन दोनों फिल्मों में उनके किरदार काफी कठिन है। 'अकीरा' में वह मार्शल आर्ट में महारत रखने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं वहीं 'हसीना-द-क्वीन आफ मुंबई' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार है। अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश :
- हिट या फ्लॉप तो हर कलाकार के कैरियर से जुड़ी सच्चाई है। यदि किसी फ्लॉप का अंदाजा किसी को पहले से लग जाये, तब वह भला उसमें काम करना ही क्यों चाहेगा। कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि आपकी कोई फिल्म बॉक्स आफिस के लिहाज से बेहद मामूली रह जाती है लेकिन आपके काम को खूब पसंद किया जाता है और मेरे साथ ऐसा ज्यादा होता है। मेरी अब तक की फिल्मों में 'लुटेरा' का प्रदर्शन सबसे प्रदर्शन सबसे खराब रहा लेकिन वह फिल्म देखने के बाद भी कोई नहीं कह सका कि मैं एक्टिंग करना नहीं जानती या एक्टिंग करना मेरे बस की बात नहीं है।
हिन्दी रीमेक का चलन
पिछले कुछ समय से आपको देखकर लगता है कि अब आप काम कम करने के मूड में है?
- कैरियर की शुरूआत में मेरा मकसद खुद को स्थापित करना था और अब मेरा मकसद अच्छी फिल्में करते हुए खुद को एक अच्छी एक्ट्रेस साबित करना है। इसके लिए ज्यादा कंस्ट्रेट होकरकाम करना चाहती हूं इसके लिएयह जरूरी है कि कम लेकिन क्वालिटी का काम करना होगा।
आप ज्यादातर साउथ की फिल्मों की रीमेक का हिस्सा रही हैं। आपकी आने वाली फिल्म 'अकीरा' भी साउथ भाषा में बनी फिल्म का रीमेक हैं। क्या रीमेक को ही आपने अपनी कामयाबी के लिए फार्मूला मान लिया है।
- दरअसल साउथ की फिल्मों के कंसेप्ट बेहद शानदार होते हैं, इसलिए मुझे उनके रीमेक में काम करना बेहद पसंद है। किसी खराब फिल्म का रीमेक होगा, तब भला मैं उसके लिएहां क्यों कहूंगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर किसी खराब या फ्लॉप फिल्म का रीमेक कोई बनाएगा ही क्यों?
रजनीकांत के साथ अनुभव
रजनीकांत के साथ आपके काम करने का अनुभव किस तरह का रहा?
- रजनी सर साउथ के सुपर स्टार हैं। वह पापा के सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। जब कभी वे मुंबई आते हैं, हमारे घर अवश्य आते हैं। मैं बचपन से उनकी फिल्मों के काफी एंजाए करती रही हूं। हर एक्टर की अपनी क्वालिटी होती है लेकिन रजनी सर की क्वालिटी सबसे जुदा है, इसलिए उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस बिल्कुल अलग तरह का था। उनके साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखने को मिला।
'एक्शन जैक्सन' के फ्लॉप होने की वजह आपने इस फिल्म को गलत वक्त पर रिलीज होना बतायी थी?
- फिल्म की रिलीज को लेकर कलाकारों का कुछ भी लेना देना नहीं होता। इसका सारा गणित प्रोड्यूसर्स के हाथ में होता है। फिल्म को कब रिलीज होना चाहिए, यह बात प्रोड्यूसर से बेहत कोई नहीं समझ सकता। मैंने फिल्म की रिलीज को लेकर कभी, किसी तरह की टिप्पणी नहीं की थी।
सोनम कपूर को आपके मुकाबले कम खूबसूरत आंका जाता रहा है लेकिन उनका फैशन स्टाइल ऐसा है जिसकी वजह से वह अक्सर आपसे आगे नजर आती है। आप अपने फैशन और स्टाइल सैंस को डवलप करने पर ध्यान क्यों नहीं देतीं?
- मैं अपने देसी गर्ल वाले लुक को खोना नहीं चाहती। मैं चाहती हूं कि मेरा अपना जो व्यक्तित्व है, उसका अस्तित्व ज्यों का त्यों बना रहे। इस कारण सोनम होयाकोई और लेकिन फैशन और स्टाइल के मामले में मुझे कोई प्रेरणा नहीं देता। इस फील्ड में मेरा कोई आदर्श भी नहीं है। मैं जो हूं बस वहीबनी रहना चाहती हूं।
आजकल एक्टर्स के सिंगिंग का ट्रैंड सा चल निकला है। बहुत सी हीरोइनों ने अच्छा गाया भीहै। आप इस बारे में क्या सोचती है?
- मैं अपने बारे में क्या कहूं। मैं कोई ट्रेंड सिंगर तो हूं नहीं। मुझे लगता है कि सिर्फ एक्टिंग में ही ठीक हूं। इसके अलावा फिलहाल कुछ और करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही हूं।
खबर तो यह आ रही है कि आप भाई लव और कुश की साझेदारी में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रही हैं?
- नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वह पूरी तरह कुश का प्रोडक्शन हाउस होगा। इसके लिए शुरू होने वाली पहलीफिल्म का निर्देशन भी कुश करने जा रहे हैं। यह एकमध्यमबजट की फिल्म होगी ािएटिव हैड पापा होंगे। मैं तो बस उसमें सिर्फ एक हीरोइन के तौर पर ही रहूंगी।