
मेरे जीवन पर कोई बायोपिक नहीं बनाना चाहेगा : सलमान खान
| | 2016-07-18T10:28:18+05:30
मुंबई :- बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उनका जीवन उबाऊ है और उस पर कोई भी बॉयोपिक...
मुंबई :- बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उनका जीवन उबाऊ है और उस पर कोई भी बॉयोपिक नहीं बनाना चाहेगा। बॉलीवुड में इन दिनों जीवनी पर आधारित फिल्मों का निर्माण हो रहा है। सलमान से जब उनके जीवन पर बॉयोपिक बनाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- मेरा जीवन काफी उबाऊ है। कोई भी इस पर बॉयोपिक नहीं बनाना चाहेगा। सलमान से जब पूछा गया कि क्या वह किसी फिल्मकार को उनके जीवन पर फिल्म बनाने देंगे, तो उन्होंने कहा- कभी नहीं, क्योंकि किसी को इसे लिखना होगा और इसे केवल मैं और मेरे भाई या बहन लिख सकते हैं और इसमें भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जिससे वे भी अनजान हैं। मेरे असल जीवन के किरदार को पर्दे पर कोई भी नहीं निभा सकता।