
'मुबारकां' में अर्जुन कपूर के अपोजिट डायना पेंटी
सुभाष शिरढोनकर2012 में रिलीज सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण स्टॉरर 'कॉकटेल' की एक छोटी लेकिन बेहद...
सुभाष शिरढोनकर
2012 में रिलीज सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण स्टॉरर 'कॉकटेल' की एक छोटी लेकिन बेहद मजबूत भूमिका के साथ डायना पेंटी ने बॉलीवुड में कदम रखा। 'कॉकटेल' में उनके काम की खूब वाहवाही हुई, लेकिन ऑफर्स के मामले में उनकी झोली खाली रही। 'कॉकटेल' के लिए उन्हें अवार्ड और रिवार्ड दोंनों हासिल हुए। लगभग चार साल बाद मुद्स्सर अजीज द्वारा निर्देशित 'हैप्पी भाग जायेगी' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली डायना पेंटी की इस फिल्म में निभाए गए टायटल रोल की काफी सराहना हुई। उन्होंने अपने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की थी। डायना पेंटी काफी चूजी हैं। जब उन्हें 'कॉकटेल' के बाद अच्छे किरदार ऑफर नहीं हुए तब उन्होंने फिल्मों का मोह त्याग कर एड फिल्में करनी शुरू कर दी थीं। इस बीच उन्होंने सभी अंतर्राष्ट्रीय बांड्स और फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया। उन्होंने इंडोर्समेंट, शोज फैशन शोज आदि में समय बिताया। 4-5 साल तक मॉडलिंग करने के बाद न्यूयार्क चली गई थी। इम्तियाज अली ने रनबीर कपूर के अपोजिट 'रॉक स्टार' का ऑफर डायना पेंटी को दिया था, लेकिन मॉडलिंग असाइनमेंटस में बिजी होने के कारण चाहते हुए भी वह उसे स्वीकार नहीं कर सकी। तब दूसरी चॉइस के तौर पर इम्तियाज ने नर्गिस फाखरी को लिया था। 'हैप्पी भाग जाएगी' में डायना द्वारा निभाया गया हरप्रीत कौर हैप्पी का किरदार उनकी पहली फिल्म से बिल्कुल अलग तरह का था, लेकिन सभी को बेहद पसंद आया। स्वभाव से बेहद शर्मीली डायना पेंटी 'हैप्पी भाग जायेगी' के लिए मिल रही प्रशंसा से बेहद खुश हैं, लेकिन अपने शर्मीले स्वभाव के कारण वह उसे जाहिर नहीं कर पा रही हैं। लेकिन अब डायना पेंट को बॉलीवुड रास आने लगा है। अनीस बज्मी ने हाल ही में 'मुबारकां' के लिए अर्जुन कपूर के अपोजिट डायना पेंटी को साइन किया है। पहले यह किरदार उन्होंने सोनाक्षी को ऑफर किया था लेकिन सोनाक्षी ने खुद ही फिल्म छोड़ दी। बताया जाता है कि वह अपनी भूमिका को लेकर ज्यादा संतुष्ट नहीं थीं। बहरहाल अब 'मुबारकां' में डायना पेंटी अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर का डबल रोल है। फिल्म की रिलीज डेट 28 जुलाई, 2017 घोषित की गई है। अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के अपाजिट दूसरी हीरोइन के तौर पर इलियाना डिक्रूज या अथिया शेट्टी में से किसी एक को फायनल करने के इच्छुक हैं।