
मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआई उग्रवादी
| | 2016-02-04T10:33:24+05:30
खूंटी : तोरपा थाना के किंशु टोली बगीचा में बुधवार की शाम पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच हुई...
खूंटी : तोरपा थाना के किंशु टोली बगीचा में बुधवार की शाम पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में रायफल समेत बड़ी संख्या में गोली तथा संगठन का परचा बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में जिंदन गुड़िया का दस्ता था। हालांकि पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। मारे गये उग्रवादी की पहचान अबतक नहीं हो पायी है।