
मुंगेर आयुक्त को आईएस की धमकी
| | 2015-08-21T11:40:14+05:30
मुंगेर ः बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला...
मुंगेर ः बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है जिसमें उनसे इस संगठन के लिये 50 लाख रुपये की मांग की गयी है। पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एसपी शुक्ला ने बताया कि उक्त पत्र जिसे कहां से भेजा गया है और किसने भेजा है यह वर्णित नहीं है। पत्र डाक के जरिए आयुक्त को भेजा गया है और उसकी एक प्रति उनके सरकारी आवास के बाहर वाली दीवार पर गुरुवार को सुबह चिपका पाया गया।