
मीराबाई ने किया निराश, पूरी नहीं कर सकीं स्पर्द्धा
रियो डि जेनेरो (वार्ता) :- भारतीय महिला भारोत्तोलक साईखोम मीराबाई चानू ने रियो ओलंपिक खेलों की 48...
रियो डि जेनेरो (वार्ता) :- भारतीय महिला भारोत्तोलक साईखोम मीराबाई चानू ने रियो ओलंपिक खेलों की 48 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्द्धा में खासा निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अपने तीनों ही प्रयासों में विफल रहीं। 21 वर्षीय मीराबाई से महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने बहुत ही निराश किया और वह क्लीन एंड जर्क वर्ग के अपने तीनों ही प्रयासों में एक भी बार भार नहीं उठा सकीं जबकि स्नैच में वह मात्र एक बार ही भार उठा सकीं। भारोत्तोलन वर्ग में केवल 12 खिलाड़ी मैदान में थीं लेकिन उन सभी में मीराबाई सहित मात्र दो ही भारोत्तोलक ऐसी थीं जो एक भी बार भार नहीं उठा सकीं और उन्हें (डीएनएफ) यानि स्पर्द्धा पूरी नहीं करने वाली खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा गया। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के जून माह में कजाखिस्तान और बेलारूस को 2008 और 2012 के ओलंपिक खेलों में पॉजिटिव डोपिंग नमूनों के कारण रियो से बैन करने, रूस के डोपिंग आरोपों के कारण निलंबन और चीन की कड़ी चयन नीतियों से इस स्पर्द्धा में चुनौती काफी कम थी लेकिन उसके बावजूद मीराबाई का प्रदर्शन शर्मसार करने वाला रहा।