
मीडिया बिजनेस में वापस आना चाहती थी इंद्राणी
मुंबई, शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी इंद्राणी मीडिया...
मुंबई, शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी इंद्राणी मीडिया में वापस आना चाहती थी। पुलिस अब भी इस मामले से जुड़ी कई कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस हत्या के पीछे एक वजह पीटर के करोड़ों रुपये का बिजनेस एंपायर भी माना जा रहा है।
पीटर मुखर्जी ने करीब 12 घंटे चली सीबीआई पूछताछ में खुलासा किया कि इंद्राणी मीडिया में वापस आना चाहती थी और इसके लिए उसने करीब तीन वर्ष पहले इसके लिए उसने कांफ्रेंस कॉल कर कुछ लोगों से बात भी की थी और लंदन से वापस भारत आने की अपनी मंशा का इजहार भी किया था। जानकारी के मुताबिक इस कांफ्रेंस कॉल के दौरान एक सीनियर जर्नलिस्ट, इंवेस्टर शामिल था। इस दौरान बातचीत में उसने भारत वापसी कर यहां पर फिर से मीडिया के क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने की बात कही थी। लेकिन इसको लेकर पीटर और इंद्राणी के बीच मतभेद उभरकर सामने आये थे।