
साहेबगंज गंगा पुल का मार्च में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी : मुख्यमंत्री
| | 2016-02-23T10:09:29+05:30
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि साहेबगंज गंगा पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि साहेबगंज गंगा पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आगामी मार्च महीने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेतु लोगों को जोड़ने का काम करती है और हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। साहेबगंज-बंगाल पुल के निर्माण के लिए संभाव्यता रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार कराया जाएगा। उक्त बातें आज मुख्यमंत्री रघुबर दास ने साहेबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल में उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित तीर्थयात्रियों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 15435.694 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओ का आंनलाइन शिलान्यास एवं उद्धाटन किया। उन्होंने 144.012 लाख की लागत से नवनिर्मित परिसदन, 523.678 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय का भी उध्दघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री ने मेला के शुभारम्भ के अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया। विधायक राजमहल अनंत ओझा ने इस माघी पूर्णिमा मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि माघी पूर्णिमा मेला आदिवासियों का कुम्भ है तथा समृध्दशाली वैभवशाली आदिवासी संस्.ति का जीवंत उदाहरण है। विधायक ताला मराण्डी ने कहा की यह सरकार आदिवासियों के कल्याण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर, गंगा मिशन से जुड़े जितेंद्रानंद सरस्वती सहित साहेबगंज जिले के सभी वरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे।