
मानवाधिकार दिवस पर बेड़ो में रैली
बेड़ो, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेड़ो प्रखण्ड की...
बेड़ो, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेड़ो प्रखण्ड की महिलाओं, निःशक्तजनों एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर एवं रैली निकालकर अपनी मांग को रखा। मानव श्रृंखला में ग्रामीणों ने शिक्षा रोजगार, सम्पत्ति, सुरक्षा, स्वतंत्रता, सूचना, स्वास्थ्य आदि से संबंधित प्रदत्त अधिकारों के तहत अपने हक की मांग उठायी एवं व्यवस्था में सुधार करते हुए अनियमितता दूर करने की मांग की। इस अवसर पर संस्था की सचिव सच्ची कुमारी ने कहा कि आज हमारे अनेक अधिकार हैं, लेकिन वे सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह गये हैं। अधिकतर लोगों को अपने अधिकार की ही जानकारी नहीं है। इस अवसर पर रीरेन्द्र कुमार, शांति देवी, कैलाश कुमार, हेमा देवी ने भी सम्बोधन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदीप शाहदेव, उमाशंकर महतो, सुमन उरांव आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी।