
मांडर में आठ लाख 75 हजार की लूट
मांडर, मांडर-टांगरबसली रोड पर नारो पतरा के निकट गुरूवार की सुबह प्रखंड के कानीजाड़ी निवासी शाहीद...
मांडर, मांडर-टांगरबसली रोड पर नारो पतरा के निकट गुरूवार की सुबह प्रखंड के कानीजाड़ी निवासी शाहीद अंसारी से अपराधियों ने आठ लाख पचहतर हजार रुपये लूट लिये तथा उसे गोली भी मार दी। घायल शाहीद का इलाज रांची स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान में चल रहा है। शाहीद ने मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह पश्चिम बंगाल से अपने पैसे लेकर आ रहा था, टांगरबसली स्टेशन में उतरने के बाद वह अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। तभी उक्त स्थान के समीप उसने 6 लोगों को खड़ा देखा। वे दो बाइक पर सवार थे। उसे कुछ शंका होने पर अपने बेटे आजाद अंसारी को बाइक वापस स्टेशन की ओर मोड़ने को कहा। उन्हें वापस लौटता देख अपराधियों ने उन्हें पीछा कर रोका और हथियार दिखाकर पैसे लूट लिये। जब वे पैसे लूटकर भागने लगे तो शाहीद ने दो लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद एक अपराधी ने उस पर चाकू से वार कर दिया, इससे वह गिर गया। दोबारा जब शाहीद ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तब अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके दाहिने पैर में जांघ के पास लगी। घटना के बाद उसके बेटे ने परिजनों को इसकी सूचना दी। तुरंत ही उसको इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से इलाज के लिए उसे रांची भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार उसके फर्द बयान आने के बाद मामला दर्ज होगा।