
मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी
[caption id='attachment_296023' align='aligncenter' width='601'] धरना प्रदर्शन करते...
[caption id="attachment_296023" align="aligncenter" width="601"] धरना प्रदर्शन करते निगमकर्मी।[/caption]
रांची : अपनी लंबित मांगों की समर्थन में रांची नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। निगम कर्मियों ने राजभवन के समक्ष जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताली कर्मी राज्यकर्मियों के समतुल्य निगम कर्मियों का पेंषन लागू करने, मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा पर नियुक्ति करने तथा राजकर्मियों के समान अर्जित अवकाश का 300 दिनों का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय संवर्ग में पदोन्नति देने अन्यथा तृतीय श्रेणी में कार्यरत कर्मियों को 20 प्रतिशत के लाभ व संविदा और दैनिक कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बकाये पंचम वेतनमान का अंतर राशि का भुगतान करने और बकाये ग्रेड पे के अंतर राशि का भुगतान करने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। धरने में शामिल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि बार बार आश्वासन के बाद भी निगम कर्मियों की मांगों की अनदेखी की जाती रही है। इसके अलावा वर्ष 2011 से अनुकम्पा में बहाली बंद है। संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हमारा हड़ताल जारी रहेगी। मालूम हो कि निगम कर्मी 19 जनवरी से बेमियादी हड़ताल पर हैं।