
महापौर ने बस टर्मिनल का जायजा लिया
महापौर आशा लकड़ा आज अपराह्न एक बजे बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा का जायदा लेने पहुंची। इस दौरान...
महापौर आशा लकड़ा आज अपराह्न एक बजे बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा का जायदा लेने पहुंची। इस दौरान महापौर ने उद्धाटन स्थल, गेट और बस टर्मिनल समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने कुछ बचे हुए कार्य को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य द्वार पर स्थापना की तिथि अंकित करने को कहा। बस टर्मिनल के मुख्य द्वार के दोनों ओर गार्डनिंग लगाने का भी निर्देश महापौर ने दिया। मौके पर महापौर ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले ही दिन 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह के द्वारा बस टर्मिनल का उद्धाटन होगा। श्री दास एवं श्री इसी दिन सिवरेज एवं ड्रेनेज, परियोजना जोन एक का भी शिलान्यास करेंगे। इस स्थल का भी निरीक्षण महापौर आशा लकड़ा ने किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। न्यू पुलिस लाइन के समीप रामनगर के कटहल गोंदा में शिलान्यास का कार्यक्रम 13 नवंबर को दिन के 10 बजे होगा। यहां सिबरेज पम्पिंग स्टेशन बनाए जायेंगे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सुरेश पासवान, अधीक्षण अभियंता विजय कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम, समेत जूनियर इंजीनियर समेत अन्य कर्मचारी एवं इंफ्राटेक कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।