
मल्लिका शेरावत बनेंगी राधे मां
मल्लिका शेरावत ने हॉलीवुड स्टार बनने का सपना चूर चूर होने के बाद 'डर्टी पॉलिटिक्स' से बॉलीवुड में...
मल्लिका शेरावत ने हॉलीवुड स्टार बनने का सपना चूर चूर होने के बाद 'डर्टी पॉलिटिक्स' से बॉलीवुड में सफल वापसी की उम्मीद की थी पर उम्मीद पर पूरी तरह पानी फिर गया लेकिन मल्लिका ने कोशिश नहीं छोड़ी है।
दंगल के लिए आमिर खान की बीवी के किरदार के लिए मल्लिका शेरावत आडिशन दे चुकी हैं जो असफल रहा। अब इस किरदार के लिए मशहूर टीवी आर्टिस्ट साक्षी तंवर का चयन हो चुका है।
विवेक ओबेराय के साथ 'साली खुशी' और शरमन जोशी के साथ वाली अनुराधा तिवारी की 'इश्क अनसेंसर्ड' को लेकर मल्लिका शेरावत बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। एक अलग प्रेम कहानी पर बन रही 'इश्क अनसेंसर्ड' में वह ऐसी संघर्षशील अभिनेत्री बनी हैं जो स्टार बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस बीच थियेटर डायरेक्टर शरमन जोशी से उन्हें प्यार हो जाता है। इसमें नाचने गाने का बड़ा स्कोप है।
मल्लिका की बयानबाजी अब तक कइयों को आहत कर चुकी है लेकिन मल्लिका का कहना है कि मैं तो सिर्फ सच कहने की कोशिश करती हूं। समझ में नहीं आता कि सच कहने में गलत बात क्या है। मैं यदि किस करने या बिकिनी पहनने की बात खुलेआम कहती हूं तो इसमें गलत क्या है। आप यदि फिल्मों में काम कर रहे हैं तब इस तरह की चुनौतियों को भी तो आपको स्वीकार करना है और उनसे निपटना भी आपको ही हैं।'
मल्लिका बेफिा जिंदगी गुजारने में ज्यादा यकीन रखती हैं। आजकल उनके पास ज्यादा काम नहीं है लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी तो उन्हें अपने कामों के लिए ही वक्त कम पड़ जाता है। 'मर्डर' में मल्लिका को मिला कामयाबी हैरतअंगेज थी लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा उस तरह की कोई फिल्म नहीं मिली।
मल्लिका ने अब तक हर तरह की फिल्में की हैं लेकिन उन्हें बोल्ड कैरेक्टर वाली रोमांटिक फिल्में करना ज्यादा अच्छा लगता है। कॉमेडी फिल्म करते वक्त उनके हाथ पांव फूल जाते हैं। उन्हें कॉमेडी करना सबसे ज्यादा कठिन लगता है। मल्लिका का मानना है कि कॉमेडी में सबसे ज्यादा जोखिम होता है। यदि आप लोगों को हंसा न सके तो लोग आप पर हंसने का अवसर जाया नहीं जाने देते।
मुंबई के मलाबार हिल पर रहने वाली पंजाबी मूल की राधे मां पिछले दिनों अपनी गलत हरकतों की वजह से काफी सुर्खियों में रही है। राधे मां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अपने भक्तों के कंधों पर, उनकी गोद में निस्संकोच बैठकर उन्हें आनंदित करने से नहीं चूकती, इस कारण उनके अनुयायी निरंतर बढ़ते जा रहे हैं।
उनके अनुयायियों में कई राजनीतिक और बॉलीवुड की अनूप जलोटा, सोनू निगम और दिलेर मेहंदी जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। अब खबर है कि उन पर निर्माता रंजीत शर्मा, मल्लिका शेरावत को लेकर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। नेहा धूपिया, राहुल महाजन और डॉली बिंद्रा को अन्य स्टार कास्ट के लिए लिया जा रहा है।