
मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेगी
| | 2015-11-22T10:30:37+05:30
रांची, अब भर्ती मरीजों एवं आउटडोर मरीजों को सभी दवाइयां मुफ्त में मिलेगी। शिशु रोग वार्ड में 14...
रांची, अब भर्ती मरीजों एवं आउटडोर मरीजों को सभी दवाइयां मुफ्त में मिलेगी। शिशु रोग वार्ड में 14 वर्ष तक के भर्ती बच्चे की मां को भी डायट दिया जायेगा। साथ ही सभी भर्ती मरीजों को रेडियोलाजी एवं कार्डियोलाजी की जांच मुफ्त में की जाएगी। अब तक भर्ती मरीजों को केवल आकस्मिक दवाएं ही दी जाती थी।
स्वास्थ्य मंत्री राम चन्द्र चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में आज रिम्स में हुई शासी परिषद की 41वीं बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
रिम्स निदेशक प्रो. डा. बी.एल. शेरवाल ने बताया कि अब वैसे बीपीएल मरीज, जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये से कम है, उनका एमआरआई जांच मुफ्त में किया जाएगा।
रिम्स निदेशक ने बताया कि शासी परिषद की बैठक में एमबीबीएस की डेढ़ सौ सीट से ढाई सौ सीट करने के लिए सभी आधारभूत संरचना को बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके लिए शीघ्र एकेडमिक के लिए सभी मापदण्ड को पूरा किया जायेगा। ढाई सौ सीट के अनुरूप, फैकल्टी, स्टाफ स्थान की व्यवस्था की जाएगी।
रिम्स लाइब्रेरी के लिए चार हजार स्क्वायर फुट का स्थान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव के. विद्यासागर, रिम्स निदेशक डा. शेरवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. चौधरी, रिनपास निदेशक दिल्ली से आये डा. जगदीश प्रसाद सहित रांची के सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।