
मरने जा रहा हूं, पठानकोट पहुंच चुका हूं...
पठानकोट, : मैं मरने जा रहा हूं। हम पठानकोट पहुंच चुके हैं। ये पंक्तियां आतंकवादियों की पाकिस्तान...
पठानकोट, : मैं मरने जा रहा हूं। हम पठानकोट पहुंच चुके हैं। ये पंक्तियां आतंकवादियों की पाकिस्तान में अपने आकाओं और परिवार वालों से मोबाइल फोन पर हुई। यह उस बातचीत का हिस्सा है, जो उन्होंने वायुसेना अड्डे पर हमले से पहले की थी। खुफिया एजेंसियों द्वारा ट्रेस की गयी कॉल के अनुसार आतंकवादियों ने पठानकोट पहुंचने पर पाकिस्तान में विभिन्न नम्बरों पर तड़के 12.35 से 1.45 बजे तक मोबाइल फोन पर चार बार बातचीत की। एक आतंकवादी ने 12.37 बजे पाकिस्तान में अपने परिवार को फोन कर कहा, मैं मरने जा रहा हूं। दूसरी ओर से जवाब आया कि कुछ खा-पी लो और फिर अपने मिशन के लिये आगे बढ़ो। यह बानगी है कि आतंकवादियों का किस कदर ब्रेन वॉश किया गया था। एक आतंकवादी ने 12.54 मिनट पर अपने आका को पाकिस्तान में फोन कर पठानकोट पहुंचने की जानकारी दी। जबकि दूसरी तरफ से आतंकवादी को अपने लक्ष्य पर पहुंचने पर पुन: फोन करने का निर्देश दिया गया। आतंकवादियों की मोबाइल पर की गयी कॉल से पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुये हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि होती है। इससे पूर्व इन आतंकवादियों ने शुक्रवार को भी पाकिस्तान में मोबाइल फोन पर दो बार बातचीत की थी इससे यह भी साफ हुआ है कि वे कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र में ही थे। बताया जाता है कि आतंकवादी पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके से आये थे।