
मनोज वाजपेयी के खाते में एक और पुरस्कार दर्ज
मुंबई (हिं.स.)। मनोज वाजपेयी के खाते में एक और पुरस्कार दर्ज हो गया है। इस बार उनको किसी फिल्म के...
मुंबई (हिं.स.)। मनोज वाजपेयी के खाते में एक और पुरस्कार दर्ज हो गया है। इस बार उनको किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, तांडव नाम से बनी शॉर्ट फिल्म के लिए फ्लैमिंगो फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। मनोज ने कुछ दिनों पहले निर्देशक शीरिष कुंदर की ऑन लाइन रिलीज फिल्म कीर्ति के लिए काफी तारीफ बंटोरी थी। मनोज ने हाल ही में नीरज पांडे की कंपनी की शॉर्ट फिल्म आउच में भी काम किया है। नीरज पांडे के साथ मनोज अतीत में स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं। मनोज को हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ़ में एक समलैंगिक रिश्ते रखने वाले कॉलेज के प्रोफेसर के रोल में भी कई सम्मान मिले हैं।