
मनीष ने सीए, सीपीटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
| | 2015-07-22T09:48:42+05:30
रांची, एडवांस कॉमर्स एकेडमी के मनीष कुमार ने सीए, सीपीटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनीष ने...
रांची, एडवांस कॉमर्स एकेडमी के मनीष कुमार ने सीए, सीपीटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनीष ने 200 में से 176 अंक प्राप्त किया।
वाणिज्य में 49/60, लॉ में 37/40, अर्थशास्त्र में 47/50 और गणित में 37/40 अंक प्राप्त किया। एकेडमी के ही ऐश्वर्या ठाकुर को दूसरा स्थान और आयुष केजरीवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
संस्थान के निदेशक सच्चीत गाड़ोदिया एवं निदेशिका प्रीति गाड़ोदिया ने बताया कि रांची सेंटर से 136 विद्यार्थियों में 81 विद्यार्थियों ने एडवांस कॉमर्स एकेडमी से शिक्षा प्राप्त की है।