
भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को नवाज की हरी झंडी
| | 2015-11-27T09:16:47+05:30
कराची, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट शृंखला श्रीलंका में...
कराची, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट शृंखला श्रीलंका में खेलने के लिये पीसीबी को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शृंखला का प्रस्ताव रखा है और अपनी अपनी सरकार से मंजूरी के लिये संपर्क किया है। अंतर प्रांत समन्वयक मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने माल्टा के दौरे पर रवाना होने से पहले मंजूरी दे दी ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी टीमें पाकिस्तान में नहीं आ रही है और भारत में पाकिस्तानियों की सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं है, लिहाजा श्रीलंका अच्छा विकल्प है । प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा ,मौजूदा सुरक्षा हालात में पीसीबी को भारत के साथ छोटी शृंखला तीसरे स्थान पर खेलनी चाहिए।
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीसीबी को पत्र भेजकर श्रृंखला के लिये मंजूरी दी है। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा हालात पर एहतियात से नजर रखने के लिये कहा गया है। बीसीसीआई को भारत सरकार से अभी तक शृंखला के बारे में कोई जवाब नहीं मिला है।