
भारत का 36 साल बाद हॉकी पदक का सपना टूटा
रियो डि जेनेरो :- भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक में 36 साल के लंबे अंतराल के बाद पदक जीतने का...
रियो डि जेनेरो :- भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक में 36 साल के लंबे अंतराल के बाद पदक जीतने का सपना रविवार को रियो ओलंपिक में बेल्जियम के हाथों क्वार्टरफाइनल में 1-3 की हार के साथ टूट गया। भारत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और 15 वें मिनट में आकाशदीप सिंह के गोल से आधे समय तक 1-0 की बढ़त बना ली लेकिन बेल्जियम ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी करते हुये 17 मिनट के अंतराल में तीन गोल दागकर भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया। भारत ने ओलंपिक में आखिरी बार मास्को में 1980 में स्वर्ण पदक जीता था। भारत ने रियो ओलंपिक से पहले लंदन में जिस तरह एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक जीता था उससे उम्मीद बंधी थी कि भारतीय टीम 36 साल का सूखा रियो में समाप्त कर देगी लेकिन बेल्जियम ने दूसरे हाफ ,खासतौर पर चौथे क्वार्टर में अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुये भारत को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम ओलंपिक के ग्रुप बी में चौथे स्थान पर रही थी जबकि बेल्जियम की टीम ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रही थी। सेबेस्टियन डोकियर ने 34 वें और 45 वें मिनट में गोल दागकर बेल्जियम को 2-1 की बढ़त दिलाई जबकि टाम बून ने 50 वें मिनट में बेल्जियम का तीसरा गोल दाग दिया।