
भारत का मुकाबला मलेशिया से कल
एंटवर्प, रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष हाकी टीम एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स...
एंटवर्प, रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष हाकी टीम एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के क्वार्टरफाइनल में एक जुलाई को मलयेशिया से भिड़ेगी। भारत को अपने आखिरी पूल ए मैच में रविवार को विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से 2-6 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पूल ए में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला पूल बी की तीसरे नंबर की टीम मलयेशिया से होगा जिसने अपने चार मैचों में दो जीते और दो हारे। पुरुष वर्ग की तीन अन्य क्वार्टरफाइनल आस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, ब्रिटेन बनाम पाकिस्तान और बेल्जियम बनाम फ्रांस के बीच खेले जाएंगे जबकि नौंवे दसवें स्थान के लिये पोलैंड और चीन का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें इस वर्ष के आखिर में भारत में होने वाले हाकी वर्ल्ड लीग फाइनल के लिये क्वालिफाई करने के साथ-साथ 2016 के रियो ओलंपिक का भी टिकट हासिल कर लेगी। एक जुलाई को होने वाले क्वार्टरफाइनल इस प्रकार हैं- आस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, ब्रिटेन बनाम पाकिस्तान, भारत बनाम मलेशिया, बेल्जियम बनाम फ्रांस, पोलैंड बनाम चीन (नौंवां-दसवां स्थान)