
भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम ने स्पोर्टफ्रेयुंडे को 5-0 से हराया
| | 2016-07-31T15:52:38+05:30
डुईसबर्ग (हि.स.):- भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम ने जर्मनी के निचले क्रम के क्लब स्पोर्टफ्रेयुंडे सिजेन...
डुईसबर्ग (हि.स.):- भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम ने जर्मनी के निचले क्रम के क्लब स्पोर्टफ्रेयुंडे सिजेन को 5 -0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की तरफ से कोमल ने दो व अमन छेत्री, नरेंद्र और रकीप ने 1-1 गोल दागे।
स्पोर्टफे्रयुंडे सिजेन ने तीसरे ही मिनट में कार्नर हासिल कर लिया था लेकिन अमरजीत ने खतरे को टाल दिया। 14वें मिनट में कोमल ने रकीप के पास से गोल करने में गलती नहीं की। आधे घंटे बाद अमन छेत्री ने रिबाउंड पर टीम की बढ़त को दोगुना किया।
निकोलई ने दूसरे हाफ में अपनी रणनीति में जरा फेरबदल करने की कोशिश की और कम से कम पांच बदलाव किये। लेकिन घरेलू टीम के लिए आज का दिन खराब ही रहा क्योंकि उनका शीर्ष स्ट्राइकर 51वें मिनट में मिले शानदार मौके को भुनाने में असफल रहा। उसकी पेनल्टी किक क्रासबार के उपर से निकल गई। कोमल ने फिर अपना दूसरा गोल किया। इसके 4 मिनट बाद नरेंद्र ने गोल दागा। अंत में सीटी बजने से दो मिनट पहले रकीप ने टीम का 5वां गोल किया।