
भाजपा से शाटगन की दूरी बढ़ी, शेखर सुमन करीब आये
कभी शाटगन शत्रुघ्न सिन्हा के अत्यंत करीबी रहे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन अब भाजपा का राग अलापने लगे...
कभी शाटगन शत्रुघ्न सिन्हा के अत्यंत करीबी रहे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन अब भाजपा का राग अलापने लगे हैं। शेखर सुमन ने शाटगन के खिलाफ पटना से चुनाव लड़ा था जिसमें वह पराजित हो गये थे। इस पराजय के बाद शेखर सुमन ने राजनीति से तौबा कर लिया था परन्तु इन दिनों बिहार चुनाव में उनकी दिलचस्पी बढ़ गयी है। शेखर सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वकालत करते हुए कहा है कि बिहार की जनता को एक बार विकास के नाम पर मोदी को मौका देना चाहिये। शेखर सुमन ने एक चैनल पर बिहार की राजनीति पर बहस के दौरान कहा कि बिहार में बहुत हो गया जातिवाद अत: अब वहां विकास के नाम पर एनडीए को मौका देना चाहिए। शेखर सुमन ने शाटगन के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था परन्तु ऐसे समय में उनकी नजदीकियां भाजपा से बढ़ रही है जब शाटगन पार्टी से नाराज चल रहे हैं। चुनाव के पूर्व शाटगन ने अपनी पार्टी पर दबाव बनाने के लिये नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद की प्रशंसा की परन्तु पार्टी चुप्पी साधे रखी। पार्टी ने बाद में स्टार प्रचारकों की सूची में शाटगन का नाम शामिल कर लिया गया। खबर है कि शाटगन से प्रचार के लिये अलग से एक चौपर की मांग की और उन्हें स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिये जाने की बात की जहां वह जाना चाहेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह सिन्हा पर कुछ भी नहीं बोलेंगे और वह पहले भी कुछ नहीं बोलते थे।
प्रस्तुति : पूरनचंद्र