
बड़े करवंचकों की सूची तैयार करें ः सीएम
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजस्व राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है। अतएव राजस्व...
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजस्व राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है। अतएव राजस्व संग्रहण से जुड़े विभागों के पदाधिकारीगण अपने-अपने निर्धारित राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को समय पर पूरा करने हेतु समयबध्द रुप से कार्य करें। उन्होंने पड़ोसी राज्यों के वाणिज्य कर पैटर्न के अध्ययन का निर्देश देते हुए कहा कि बड़े कर वंचकों की विभागवार एवं जिलावार सूची तैयार कर समयबध्द रुप से कार्रवाई करें। उन्होंने पूरे राज्य में लम्बित सर्टिफिकेट केसों के निष्पादन हेतु टाइमलाईन निर्धारित करने का निदेश देते हुए कहा कि कर देने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखें तथा प्रक्रिया को सरल बनायें। वे आज प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने सभा कक्ष में सूबे के वरीय पदाधिकारियों के साथ राज्य के राजस्व संग्रह की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आर.एस.पोदद्ार, प्रधान सचिव, योजना एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव,वाणिज्य कर विभाग निधि खरे,सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार के.के.सोन, अपर वित्त आयुक्त सत्येन्द्र सिंह, उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।