
ब्रिटेन के एक संयंत्र में उत्पादन बंद करेगी टाटा स्टील
लंदन, ब्रितानी कारोबार की लागत कम करने के उद्देश्य से भारत की प्रमुख निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील...
लंदन, ब्रितानी कारोबार की लागत कम करने के उद्देश्य से भारत की प्रमुख निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने लैनवर्न संयंत्र में फिलहाल उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने बुधवार को यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि न्यूपोर्ट शहर के बाहरी हिस्से में स्थित लैनवर्न संयंत्र में क्वाइल प्रोसेसिंग तथा हॉट स्टिप मिल बंद रहेंगे। हालाँकि, उसने स्पष्ट किया कि किसी कर्मचारी को बैठाया नहीं जायेगा। उनका इस्तेमाल दूसरे संयंत्रों में किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है आयात में हो रही भारी बढ़ोतरी, जिसमें कई मामलों में अनुचित व्यापारिक साधनों का भी सहारा लिया जाता है, तथा पाउंड के मजबूत होने से कारोबारी माहौल काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। हमने जो बदलाव किये हैं उनसे लागत कम होगी तथा हमारे उत्पादों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी, जिससे ये उत्पाद ज्यादा प्रतिस्पर्ध्दी होंगे। कंपनी ने बताया कि वह अभी सिर्फ उत्पादन बंद कर रही है और प्लांट अपने पास ही रखेगी। भविष्य में जब माहौल उपयुक्त होंगे तो वह इनमें दुबारा उत्पादन शुरू कर सकती है। ब्रिटेन में कंपनी के स्ट्रिप उत्पादों के निदेशक स्टुअर्ट विकी ने साउथ वेल्स स्थित स्ट्रिप उत्पाद कारोबार के कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि कंपनी फिलहाल ब्रिटेन के अपने उत्पादों में हॉट रोल्ड क्वाइल पर फोकस करेगी जिसका उत्पादन पोर्ट तालबट के संयंत्र में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में क्षमता एवं गुणवत्ता वर्ध्दन का कंपनी को लाभ मिला है।