
ब्रसेल्स में फंसे 214 भारतीय लौटे
नयी दिल्ली, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद वहां फंसे 214...
नयी दिल्ली, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद वहां फंसे 214 भारतीयों को जेट एयरवेज के विमान से आज तड़के राजधानी दिल्ली लाया गया। इनमें से 70 से ज्यादा लोग दिल्ली के हैं। बाकी लोगों के लेकर फ्लाइट मुंबई के लिये रवाना हो गयी। विमान में 214 भारतीयों के अलावा 28 क्रू मेंबर भी थे।
ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे। बम धमाकों के बाद से लापता इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेश अभी भी लापता हैं और उनके बारे में सिर्फ इतना पता चला है कि वह धमाकों के वक्त मेट्रो में सफर कर रहे थे।