
बेटी को लगी ठंड तो जला दिए 13 करोड़ के नोट
आपने लोगों की अमीरी के काफी किस्से सुने होंगे, लेकिन ऐसी कहानी पहली बार जानेंगे। जब एक पिता ने अपनी...
आपने लोगों की अमीरी के काफी किस्से सुने होंगे, लेकिन ऐसी कहानी पहली बार जानेंगे। जब एक पिता ने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए 13 करोड़ की रकम में आग लगा दी।
किसी जमाने में हर सप्ताह 42 करोड़ डॉलर (करीब 2814 करोड़ रुपए) की कमाई करने वाले कोलंबिया के कोकीन किंग पोबलो एस्कोबार ने अपने परिवार को ठंड से बचाने के लिए 13 करोड़ रुपए कीमत के नोटों को आग लगा दी थी।
पोबलो के बेटे ने बताया था कि उनका परिवार पहाड़ी इलाके में लंबे समय तक छिपा हुआ था। लेकिन एक रात पोबलो की बेटी को ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया (ठंड की वजह से शरीर का तापमान तेजी से गिरता है) हो गया था। इसीलिए उन्होंने बेटी को बचाने के लिए 20 लाख डॉलर में आग लगा दी थी, ताकि बेटी के शरीर का तापमान नॉर्मल हो सके।
पोबलो एस्कोबार को कोकीन की दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा बादशाह माना जाता है। अपने दौर में पोबलो दुनिया की करीब 80 फीसदी कोकीन अकेले सप्लाई करता था। दिसंबर 1993 में पोबलो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हालांकि यह नहीं पता चल पाया था कि यह हत्या किसने की थी। क्राइम वर्ल्ड का हिस्सा होने के बाद भी पोबलो की गिनती एक फेमिली मैन के तौर पर होती थी, जो अपने परिवार को बेहद प्यार करता था।