
बुंडू में पुलिस का सर्च अभियान जारी
बुण्डू, बुंडू में पुलिस का सर्च अभियान शनिवार को भी देर शाम तक जारी रहा। सीआरपीएफ और जिला पुलिस के...
बुण्डू, बुंडू में पुलिस का सर्च अभियान शनिवार को भी देर शाम तक जारी रहा। सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाया। हालांकि सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बुंडू थाना क्षेत्र के घाघराबेड़ा पुल के पास नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराये थे। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने इस मुठभेड़ में खूंटी निवासी सब जोनल कमांडर बोदा पाहन समेत चार नक्सलियों को मार गिराया था। इसमें एक महिला कमांडर भी शामिल थी। दो किलोमीटर तक खून के धब्बे मिले थे। मुठभेड़ स्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर जंगल में जगह-जगह खून के धब्बे पाये गये हैं। इस वजह से डीजीपी सहित अन्य आलाधिकारियों ने निर्देश दिया है कि सर्च अभियान को जारी रखा जाये।