
बीएड सम्बध्दता के लिए रांची विवि सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा
| | 2015-07-08T09:54:47+05:30
रांची, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सत्र 2014-15 के बीएड विद्यार्थियों के मामले को सुलझाने के लिए...
रांची, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सत्र 2014-15 के बीएड विद्यार्थियों के मामले को सुलझाने के लिए रांची विवि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा और सम्बध्दता के लिए आग्रह करेगा। रांची विवि के कुलपति की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में इस आशय के निर्णय लिए गए। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सम्बध्दता से लेकर नामांकन व परीक्षा तक की तिथि तय कर रखी है, लेकिन इस अवधि में करीब 23 निजी बीएड कालेजों को विवि व राज्य सरकार से सम्बध्दता नहीं मिल सकी। इस वजह से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।