
बीआईटी मेसरा में राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
| | 2015-11-28T11:32:52+05:30
रांची, बीआईटी मेसरा के इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित व राज्य...
रांची, बीआईटी मेसरा के इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित व राज्य सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा 'इंटेलीजेंट कम्प्यूटेशन तकनीक एंड एप्लीकेशन' विषय पर प्रायोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज यहां समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीआईटी मेसरा के शैक्षणिक कार्यक्रम डीन बीके सिंह ने कार्यशाला में शामिल एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय स्तर के डिग्री-डिप्लोमा संस्थाओं के प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के डा. एस. घोष और डा. डी.के. मोहंता ने व्याख्यान दिया। मौके पर प्रो. आरसी झा, डा. विजयालक्ष्मी सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।