
बिक्री बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरेगी खादी
नयी दिल्ली, : खादी वस्तुओं की बिक्री बढ़ने से उत्साहित सरकार ने इसकी गुणवत्ता में और सुधार लाने तथा...
नयी दिल्ली, : खादी वस्तुओं की बिक्री बढ़ने से उत्साहित सरकार ने इसकी गुणवत्ता में और सुधार लाने तथा इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने के प्रयास तेज कर दिये हैं। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खादी उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि आधुनिक फैशन के अनुरूप खादी के कपड़ों की गुणवत्ता में और सुधार लाया जायेगा तथा इसके डिजाइन में व्यापक बदलाव किया जायेगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह लोगों को आकर्षित कर सके। श्री मिश्र ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खादी वस्तुओं की बिक्री में 31 प्रतिशत की वृध्दि हुई है और इसी अनुपात में इसका उत्पादन भी बढ़ा है। उन्होंने इस वर्ष खादी पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष यह छूट 20 प्रतिशत की थी। उन्होंने कहा कि खादी को आम लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए इस वर्ष देश के सभी जिलों में खादी प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। कुछ स्थानों पर ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की गयी है जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह था। श्री मिश्र ने बताया कि गांव स्तर पर खादी की पहुंच बनाने के लिये जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तथा अधिक से अधिक लोग खादी खरीदे इसके लिये दूरगामी योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में खादी के प्रति आकर्षण बढ़े इसके लिये डिजाइनों में आज की जरूरत के अनुरूप बदलाव किया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर इसकी प्रदर्शनी लगाई जायेगी।