
बाबा साहब ने कभी देश छोड़ने की बात नहीं की
| | 2015-11-27T09:17:16+05:30
नयी दिल्ली, आमिर के असहिष्णुता को लेकर दिये गये बयान के बाद मचे बयानों के घमसान के बीच गृहमंत्री...
नयी दिल्ली, आमिर के असहिष्णुता को लेकर दिये गये बयान के बाद मचे बयानों के घमसान के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को छोड़ने की बात कभी नहीं की। उन्होंने हमेशा ही देश जोड़ने वाली बात कही। हालांकि उनके साथ दुर्भाग्य से अपमानजनक बातें हुईं, तब भी वह भारत में ही रहे और उसे बेहतर बनाने की कोशिश की। दिवंगत लोकसभा सदस्यों को याद करने के बाद शुरू हुई बहस में सरकार की तरफ से आया यह जवाब आमिर खान के बयान पर संकेतों में राजनाथ के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने संविधान में प्रयोग किये गये सोशलिस्ट और सेकुलर शब्दों की जरूरत पर भी बात की। संविधान की मूल भावना में इन शब्दों को जगह देने को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इन शब्दों के इस्तेमाल को लेकर बयान शुरू करते ही कांग्रेस की तरफ से हंगामा शुरू हो गया।
इसके बाद सेकुलर शब्द की व्याख्या करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सेकुलर शब्द का उपयोग बाबा साहब ने जानबूझ कर किया। आज के राजनीतिक माहौल में इस शब्द का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हुआ है। कांग्रेस नेता मल्लिका अजुज्न खडग़े ने कहा कि बाबा साहब संविधान में इसलिए इन शब्दों को उस समय नहीं डाल सके थे क्यों कि देश में उस समय वैसा माहौल नहीं था। इसलिए बाद में इन शब्दों को संविधान संशोधन करके डालना पड़ा।
इसके जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहब यदि इन शब्दों के साथ सहमत होते तो निश्चित ही संविधान में इसका उल्लेख करते। चूंकि वह इन शब्दों के साथ सहमत नहीं थे इसलिए उन्होंने इन शब्दों का प्रयोग संविधान में नहीं किया।