
बदलाव में कॉरपोरेट घरानों की भी भागीदारी होनी चाहिए ः सीएम
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड बदल रहा है और इस बदलाव में आम जनता के साथ-साथ...
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड बदल रहा है और इस बदलाव में आम जनता के साथ-साथ कॉरपोरेट की भी समान रुप से भागीदारी होनी चाहिए। वह आज प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन के नेतृत्व में आए टाटा समूह के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का औद्योगिक विकास पूरे देश के लिए मायने रखता है। औद्योगिक विकास में आगे कदम बढ़ाने पर टाटा समूह को भी राज्य सरकार मदद करेगी। औद्योगिक विकास से रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए उद्योग विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया गया है। इससे निवेशकों को सहूलियत होगी साथ ही नए उद्यमों के लगने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सामने आएंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, टाटा समूह के सीएसआर के वाईस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, रॉ मेटेरियल के वाईस प्रेसिडेंट राजीव सिंह एवं चीफ रेजिडेंट सतीश सिंह उपस्थित थे।