
फ्रांस के दो मंत्रियों की हुई जासूसी
पेरिस, : खुफिया दस्तावेजों को जारी कर खुलासा करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के मुताबिक अमेरिका...
पेरिस, : खुफिया दस्तावेजों को जारी कर खुलासा करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने फ्रांस के दो वित्त मंत्रियों के बीच बातचीत और फें्रच निर्यात अनुबंध, व्यापार और बजट की जानकारी एकत्र की है। वेबसाइट विकीलीक्स ने खुलासा किया है वर्ष 2011 से 2014 के बीच वित्त मंत्रालय को संभालने वाले फ्रांस के दो मंत्री फ्रांसुआ बारोईन और पियरे मॉस्कोविसी अमेरिकी खुफिया एजेंसी के निशाने पर थे। विकीलीक्स का यह आरोप फ्रांस के एक अखबार लिबरेशन और ऑनलाइन आउटलेट मिडियापार्ट में प्रकाशित हुआ है। विकिलीक्स का कहना है कि 2012 में आयी दस्तावेज के मुताबिक एनएसए ने आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड में अपने एजेंसियों से फ्रांस द्वारा किये गये संचार, बिजली, परमाणु ऊर्जा, परिवहन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 करोड़ डॉलर के निर्यात संबंधी जानकारी के बारे में पूछताछ की थी। एक अन्य खुलासे में मॉस्कोविसी और यूरोपीय संघ के आयुक्त के बीच फ्रांस के गरीब राज्य और बजट पर चर्चा हुई थी। वकिलीक्स की ये जानकारियां समाचार पत्र लिबरेशन तथा वेबसाइट मीडियापार्टमें सामने आयी हैं। इससे पहले विकिलिक्स ने 24 जून को खुलासा किया था कि वर्ष 2006 से 2012 के बीच फ्रांस के तीन राष्ट्रपतियों जैक्स शिराक, निकोलस सरकोजी और फ्रांसुआ ओल्लांद के अलावा यहां के कई मंत्रियों तथा राजदूतों की जासूसी की गई थी तीन राष्टपतियों की जासूसी कराई जाने का खुलासा भी इन्ही साइट में किया गया था। जिसके बाद फ्रांस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि फ्रांस ऐसी किसी कार्रवाई को सहन नहीं करेंगा जिससे उसकी सुरक्षा तथा राष्ट्रीय हितों को खतरा पैदा होता हो। फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में किसी प्रकार का बयान देने से इनकार किया है। उधर अमेरिका के खुफिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका कभी भी आर्थिक लाभ के लिए किसी कि जासूसी नहीं करता।