
फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी : उद्धाटन मैच पटना और जमशेदपुर के बीच
मेदिनीनगर,ः पलामू जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाली अंतरर्राजीय...
मेदिनीनगर,ः पलामू जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाली अंतरर्राजीय स्तर की फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। पुलिस लाइन स्टेडियम में यह टूर्नामेंट आठ नवम्बर तक चलेगी। आयोजन समिति द्वारा आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संघ के महासचिव महेश तिवारी, टीम चयन समिति के संयोजक सुधीर कुमार सिंह, अध्यक्ष विभाकर नारायण पांडेय एवं मीडिया प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि उद्धाटन मैच जमशेदपुर की टाटा मोटर्स और बिहार रेजीमेंटल सेंटर दानापुर (पटना) के बीच खेला जायेगा। उद्धाटन समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। झारखंड के ख्याति प्राप्त राजा म्युजीकल गु्रप, 'ताल' के निदेशक अजीत कुमार तथा अशफाक अहमद की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इस कार्यक्रम में संत मरियम, सरस्वती विद्या मंदिर, एलिट पब्लिक स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, गुरूगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन एवं बीसीसी मिशन बालिका विद्यालय की भागीदारी रहेगी। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मेजबान पलामू एकादश के अलावा साई रांची, पीएफए पटना, डीएसए सरायकेला और सेल बोकारो की टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच आठ नवम्बर को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया और दीपिका को आमंत्रित किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में संरक्षक ज्ञानचंद पांडेय और एसएस रूबी, कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा तथा शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।